22/10/2025 - श्री तिलक राज धीमान-मुख्य अतिथि -51वां भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस समारोह बुधवार 22 अक्टूबर 2025, अम्बाला छावनी
ॐ श्री विश्वकर्मणे नमः
श्री विश्वकर्मा मन्दिर अम्बाला छावनी के प्रांगण में 51वां भगवान श्री विश्वकर्मा दिवस समारोह बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा हैं। आप सभी सहपरिवार, बंधु बांधवो सहित इस परम मंगल उत्सव मे भाग लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
हवन- प्रात: 09.00 बजे
ध्वजारोहण -प्रात: 10.00 बजे
यजमान-श्री दीप चंद धीमान C/O DEEP FURNITURE, AMBALA CANTT
विशिष्ट अतिथि : श्री रमेश कुमार धीमान Retd. DGM BSNL
मुख्य अतिथि : श्री तिलक राज धीमान
चेयरमैन : श्री महाक्ष्मी रामलीला ड्रामेटिक कमेटी
उपाध्यक्ष विश्वकर्मा धीमान समाज (हरियाणा)
जिला प्रधान: सैनेट्री मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, जगाधरी (यमुनानगर ) | चीफ सैकेट्री : एंटी करप्शन एण्ड क्राइम प्रीवेंशन (इंडिया) .
संगीतमय संकर्तिन
प्रातः 10:15 बजे से प्रभु इच्छा तक
गुणगानकर्ता : श्री विश्व चैतन्य सदगुरु महाराज
श्री रमेश धीमान जी
प्रुभ संकीर्तन मंडल, अम्बाला छावनी
विशाल भण्डारा
दोपहर 12:30 बजे से प्रभु इच्छा तक
इस पावन आयोजन में आप सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं